Menu
blogid : 23513 postid : 1148040

भारत और आईएसआईएस : खतरा कितना बड़ा

aditya
aditya
  • 30 Posts
  • 1 Comment

मानवता को शर्मसार करती आई एस आई एस लगातार विश्व भर मे अपने ख़ौफ़नाक
हमलों व नापाक फितरतों से दिन प्रति दिन दुनियां को दहलाते हुए जुर्म की
नई इबादत लिखती जा रही है। कुछ दिन पहले बेल्जियम के ब्रुसेल्स जो दर्दनाक
आतंकी हमला हुआ ,उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि आई एस आई एस ने किस
कदर दुनियां भर में अपनी पैठ जमा ली है और हमारे पास उनसे निपटने के लिए
न तो कोई ठोस उपाय है और न ही दृढ़ इच्छाशक्ति ।उनकी दहशत तो इस बात से
समझ आती है कि वे जब चाहे जहां चाहे ख़ौफ़नाक व हृदय विदारक हमलों को अंजाम
दे रहे हैं। कुछ महीने पहले पेरिस और अब ब्रुसेल्स उनके तबाही का दंश झेल रहा है।आई एस आई एस लगातार विश्वभर मे अपना जाल फैलाने मे लगा हुआ है ।हमारे
देश भारत में भी आई एस आई एस के खतरे का लेवल अपने चरम पर है । यहां भी
पूरे देशभर मे से हो रही आईएएसआईएस के जाल मे फसे युवाओं और उनके एजेंटों
की गिरफ्तारी अच्छे संदेश देने वाले नहीं हैं । दक्षिण भारत के
नागरिकों मे आई एस आई एस के प्रति खासा झुकाव देखा जा रहा है ।सोशल
मीडिया के जरिये कई लोग उनसे जुड़ने भी लगे हैं ।केरल जैसे शिक्षित राज्य
मे भी आई एस आई एस के प्रति कुछ लोगों का झुकाव हमारी समझ से परे है ।पढ़े
लिखे नौजवानों का इस कदर भटकाव देश के लिए सुखद नहीं है ।पूरे विश्व भर
के मुल्कों को इस खतरनाक संगठन के खिलाफ एक होने की आवश्यकता है यदि हम
अब भी समय इस तकाजे को नही समझें तो कही ऐसा न हो कि हम अपने व हमारे
विश्व के विनाश के खुद ही ज़िम्मेदार बन जाये ।हमें आई एस आई एस को
बिल्कुल भी काफी नही आंकनी चाहिए ,क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब जब हमने
विघटनकारी शक्तियों को कम आंका है तब तब हमने भारी विनाशलीला देखी है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh